महिला ने कोर्ट के अंदर ही वकील को जड़ा थप्पड़:बोली-मेरी बेटी का केस जानबूझकर बिगाड़ा, अब लेट भी कर रहे; गालियां भी दीं
दुर्ग जिला न्यायालय में एक महिला मुवक्किल ने अपने अधिवक्ता को थप्पड़ जड़ दिया। इससे कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। इस मामले पर अधिवक्ता संघ ने भी नाराजगी जाहिर की है। इसके बाद अधिवक्ता दुर्ग कोतवाली पहुंचे और महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने महिला के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर सेक्टर 6 निवासी महिला अपने वकील से मिलने दुर्ग जिला न्यायालय गई थी। उसकी बेटी का फैमिली कोर्ट में केस चल रहा है। उस केस की जानकारी लेने और उस संबंध में कुछ बात करने महिला, अधिवक्ता हरेंद्र उमरे के पास पहुंची थी। महिला और हरेंद्र के बीच बातचीत ही रही थी कि अचानक महिला की आवाज तेज हो गई। महिला ने वकील पर जानबूझकर उसकी बेटी का केस बिगाड़ने और लेटलतीफ करने का आरोप लगाया। महिला को वकील समझाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन महिला गाली गलौज पर उतर आई और जब वकील ने उसे गाली देने से मना किया तो उसने उसे थप्पड़ जड़ दिया।
तनावपूर्ण रहा माहौल
अधिवक्ता पर इस तरह गाली गलौज करके थप्पड़ मारने की घटना के बाद दुर्ग जिला न्यायालय का माहौल तनावपूर्ण रहा। दिनभर वकीलों में इस बात को लेकर चर्चा होती रही। इसके बाद अधिवक्ता संघ की एक बैठक बुलाई गई। उस बैठक में इस तरह की घटना की निंदा की गई। इसके बाद काफी संख्या में अधिवक्ता कोतवाली थाने पहुंचे। वहां उन्होंने जमकर हंगामा किया। जिसके बाद उनकी शिकायत पर कोतवाली ने मामला दर्ज किया।