नशीली दवाइयों और गांजा के साथ पकड़ाए तस्कर:बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन में पुलिस ने छापे मारे, ओडिशा और MP के 4 तस्करों समेत 5 गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के रायपुर में पुलिस ने 2 अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर नशीली दवाइयों और गांजा की तस्करी करने वाले कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 2 तस्करी ओडिशा के तो वहीं 2 तस्कर मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। साथ ही 1 तस्कर छ्त्तीसगढ़ का ही निवासी है। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में दबिश देकर पुलिस ने इनके पास से कुल डेढ़ लाख रुपए का गांजा और लगभग 20 हजार रुपए की 10 नशीली गोलियां बरामद की हैं। वहीं सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि टिकरापारा थाना क्षेत्र के भाठागांव बस स्टैंड और गंज थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन में गांजा और नशीली दवाइयों की तस्करी की जानी है। इसी सूचना के आधार दोनों जगह जवानों को भेजा गया था। मुखबिर के बताए अनुसार पुलिस ने छानबीन शुरू की। जिसके बाद बस स्टैंड से डेढ़ लाख रुपए के गांजा के साथ महेंद्र श्रीवास एवं लालू श्रीवास को पकड़ा गया। इन्होंने पुलिस को बताया कि ये जगदलपुर से गांजा कई खेप लेकर आ रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया।
वहीं रेलवे स्टेशन में भी पुलिस ने दबिश दी। यहां नशीली दवाइयां बेचते पुलिस ने अनिल डडसेना उर्फ गोलू, टुन्नू अग्रवाल एवं अमजद खान को रंगे हाथ पकड़ा। इनके पास से लगभग 20 हजार रुपए की 10 नग टेबलेट बरामद की गई है। जिसके बाद पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि महेंद्र श्रीवास और लालू मूलतः मध्य प्रदेश के कटनी के रहने वाले हैं। वहीं टुन्नू और अमजद ओडिशा के निवासी हैं। जबकि अनिल रायपुर का रहने वाला है।