अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

फाग गीत में झूम रहे दो दोस्तो में अचानक हुआ विवाद, विवाद के चलते दोस्त ने की दोस्त की निर्मम हत्या

शराब के नशे में आरोपी ने युवक को पत्थर से कुचलकर की हत्या

तहलका न्यूज दुर्ग// दुर्ग के वार्ड 12 में बीती रात शराब के नशे में चूर गणेश यादव आरोपी ने अपने ही साथी राजेश यादव की पत्थर से कुचल कर निर्मम हत्या कर दी वही घटना से पहले दोनो ही आदतन शराबियों ने फाग गीत पर नगाड़ा बजाकर आनद उठाया जिसके बाद किसी बात पर हुए विवाद पर एक ने दूसरे पर प्राण घात हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

दुर्ग शहर में आए दिनो शराब की काला बाजारी और अवैध नशीली दवाओं का मामला सामने आता है इसके साथ ही नशे का इस्तेमाल करने वाले और आदतन नशेडियो की वजह से किसी न किसी मामूली बात विवाद पर लड़ाई झगड़ा उत्पन्न कर मामला हत्या तक में पहुंचा दिया जाता है, इसी कड़ी में दुर्ग वार्ड 12 मोहन नगर पश्चिम में बीती रात्रि शराब के नशे में धुत फाग गीत की टोली नगाड़ा बजाकर आनद उठा रहे थे

वही इसके बाद मिली जानकारी में अनुसार मोबाइल गुम होने की बात को लेकर दिनो मृतक राजेश यादव और आरोपी गणेश यादव का विवाद हो गया है और विवाद इतना बड़ गया की आरोपी गणेश यादव ने सारी हदें पार पर अपनी हैवानियत दिखाया, पल कितना दर्दनाक था की किस तरह आरोपी नशे में धूत अपने ही साथी की पत्थर से कुचल कर निर्मम हत्या कर देता हैं जिसके साथ वो थोड़ी देर पहले नगाड़ा बजा कर फाग गीत का आनद उठा रहा था।

इसी कड़ी में मोहन नगर पश्चिम वार्ड 12 के सक्रिय पार्षद अजीत वैध ने इस घटना को लेकर शासन प्रशासन से अपील कर कहा की लगातार नशे के सेवन के साथ लगातार बड़ रही असामाजिक गतिविधियों को रोकने पुलिस प्रशासन पूरी तरह वार्डो में सजग रहे है साथ ही पेट्रोलिंग टीम का गश्त लगातार जारी रखवाए जिससे अपराधी किस्म के लोगो में भय बना रहेगा है इसके साथ ही उन्होंने बताया की मृतक राजेश यादव की अभी हाल में ही शादी हुई है, पहले होली के लिए मायके गई उसकी पत्नी को घटना की जानकारी लगते ही सुध बुध खो बैठी है वही मृतक और आरोपी दोनो ही मजदूरी का काम करते थे। इस संबंध में वार्ड पार्षद अजीत वैध ने अपनी प्रतिक्रिया दी।

Related Articles

Back to top button