छत्तीसगढ़ स्पेशलबस्तर जिला

शिक्षक की मौत पर माओवादियो ने जारी किया अपना बयान

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले हुए शिक्षक की हत्या के मामले नक्सलियों ने भी अपना बयान जारी करते हुए कहा है की “शिक्षक की हत्या से माओवादी के द्वारा नही,बल्कि किसी और के द्वारा किया गया है जिसकी जांच परिवारवालो एवं जनता के समक्ष की जाए |”

जानकारी के मुताबिक, 20 फरवरी को कुटरू के पोटाकेबिन में पदस्थ शिक्षक अनिल चिडियम की अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की थी। जिसके बाद शिक्षक का शव रपटा (बरसाती नाले पर बनाया गया छोटा पुल) के पास फेंक दिया था। इलाका संवेदनशील होने की वजह से प्रारंभिक तौर पर वारदात के पीछे नक्सलियों का हाथ होने की बात सामने आ रही थी। लेकिन अब इस मामले में नक्सलियों ने भी अपनी सफाई दी है।नक्सलियों ने पर्चा जारी किया है।डिवीजन कमेटी के हवाले से हस्तलिखित पर्चे में लिखा है कि, अनिल चिडियम की हत्या माओवादी पार्टी की तरफ से नहीं किया गया है। किसी और ने हत्या की है। लेकिन हत्या का इल्जाम पार्टी पर लगाया जा रहा है। यदि माओवादी पार्टी पर थोड़ा भी शक हो तो मृतक के परिवार वालों से अनुरोध है कि हत्या के संबंध में जनता के सामने जांच करवाएं।

Related Articles

Back to top button