अपना जिलाकबीरधाम विशेषछत्तीसगढ़ स्पेशल
कवर्धा : कृषि विभाग की कार्रवाई लगातार जारी,दो कृषि दुकानों का लाइसेंस रद्द
कवर्धा। कृषि विभाग द्वारा लगातार कृषि दवाई व खाद्य दुकानो पर कार्रवाई की जा रही है। कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर एग्रीकल्चर एम डी डड़सेना के निर्देश पर कृषि विभाग के टीम द्वारा विकासखंड बोड़ला के रीना कृषि केंद्र एवं छत्तीसगढ़ कृषि ट्रेडर्स बोड़ला में अकास्मिक निरीक्षण कर छापेमारी की गई। जिसमे कृषि केन्द्रों में अनियमितता पाई गई। रासायनिक उर्वरक, कीटनाशक एवं बीज को बिना स्टाक पंजी तथा बिना बिल बुक विक्रय किया जा रहा है । उक्त बोड़ला के दोनों कृषि केंद्रों के लाइसेंस को निलंबित की गई । इस प्रकार लगातार कृषि दुकानों में अनियमितता पाए जा रहे है। जिस पर कृषि विभाग लगातार कार्रवाई कर रही है।