कबीरधाम विशेषछत्तीसगढ़ स्पेशल

मायके जाने के विवाद पर घरवालो ने बहु को फुका

स.लोहारा। के ग्राम मगरवाह में बहू की हत्या के प्रयास के मामले में स्थानीय पुलिस ने महिला की सास व दादा ससुर को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार नम्रता टंडन काफी दिनों से मायके नहीं गई थी। वह 16 फरवरी को मायका जाना चाहती थी। इस बात पर सास दुजा बाई और दादा ससुर खेलावन उर्फ खेलन टंडन ने आपत्ति की तो सास-बहू में कहा-सुनी हो गई। इसके बाद दुजा बाई व खेलावन ने एक राय होकर नम्रता को जान से मारने की नीयत से उस पर मिट्टी तेल डालकर आग लगा दी। इससे उसका चेहरा, दोनों हाथ, छाती, कमर, पेट, पैर पुरी तरह जल गए।
नम्रता को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए रायपुर के एक निजी अस्पताल रायपुर में उसे भर्ती कराया गया है। वह जीवन-मृत्यु से संघर्ष कर रही है। पीड़िता का बयान रायपुर अस्पताल में कार्यपालिक दंडाधिकारी के सामने दर्ज कराया गया। उसने सास और दादा ससुर द्वारा मिट्टीतेल डालकर आग लगाने की बात कही है। इस पर लोहारा थाने में अपराध दर्ज कर आरोपित दुजा बाई पति खेमु टंडन (40) और खेलावन पिता बाहरा (62) को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button