छत्तीसगढ़ स्पेशलजशपुर जिला

शादीसमारोह में पहुची आदिवासी किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म

जशपुर। ज़िले के सरहदी ईलाके पंडरापाट क्षेत्र में शादी समारोह में शामिल होने गई आदिवासी किशोरी को शादी स्थल से अगवा कर गैंगरेप किया गया। किशोरी ने बचाव का प्रयास किया तो आरोपियों ने नृशंसता से हमला भी किया। थाने से तीस किलोमीटर दूर गाँव की निवासी और बेहद गरीब पृष्ठभूमि की आदिवासी किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना 17 फ़रवरी की रात को हुई और घटना की रिपोर्ट अगले दिन रात 9.23 पर दर्ज की गई है। पीड़िता सदमे में बताई गई है और चिकित्सकों की देखरेख में है। पंडरापाट क्षेत्र के गाँव में आयोजित शादी समारोह में मौजुद किशोरी को रात को पाँच युवाओं के समूह बलपूर्वक उठाकर ले गया और विरोध करने पर बुरी तरह पीटते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया। जशपुर पुलिस ने प्रकरण में पीड़िता की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर पर धारा 376(d),323,506,पोक्सो 4,6 के तहत अपराध दर्ज किया है।

Related Articles

Back to top button