ग्राफिक्स दुकान में लगी भीषण आग, 8 लाख रुपए का सामान जलकर खाक…

कोरबा। जिले से आगजनी का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक़ बीती रात मोहन टॉकीज के पास एक ग्राफिक्स की दुकान में आग लग गई। देखते-देखते इस आगजनी में क़रीब आठ लाख का सामान जलकर राख हो गया। वहीं इस आगजनी की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन, आग की लपटे इतनी ज्यादा थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल था।
इस संबंध में दुकान संचालक प्रेम बघेल ने बताया कि, रात करीब 10 बजे दुकान बंद कर अपने घर चला गया। इसके बाद देर रात उसे आग की लपटें दिखाई दी। दुकान के पास आकर देखने पर पता चला कि दुकान में भीषण आग लगी हुई है। जिसके बाद उन्होंने तत्काल दमकल विभाग को सूचना दी।
शार्ट सर्किट के वजह से अगजनी होने कि अशंका जताई जा रही है फिलहाल इस पूरे मामले कि जांच कर रही है जिसके बाद ही आग लगने के कारण का पता चल पाएगा। दुकान संचालक के अनुसार अचानक हुई इस आगजनी में उसे लगभग से आठ लाख का नुकसान हुआ है। दुकान पर रखे सारे ग्राफिक्स के मशीन और अन्य सामान जलकर खाक हो गए हैं।