छत्तीसगढ़ स्पेशलबिलासपुर जिला

लाटरी का मेसेज भेजकर गुपचुप बेचने वाले से की लाखो की ठगी

बिलासपुर। जिले से खबर आई है की ठगों ने गुपचुप (गोलगप्पे) बेचने वाले को 25 लाख रूपए की लाटरी का मैसेज भेजकर फंसा लिया। लालच में आकर उसने चार लाख 32 हजार रूपए बताए गए खाते में जमा कर दिए। आठ दिनों तक 14 बार रूपए देने के बाद उसे धोखाधड़ी का एहसास हुआ। पीड़ित की शिकायत पर सीपत पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। सीपत क्षेत्र के टेकर में रहने वाले भोले शंकर धीवर(30) गांव के बाजार में गुपचुप बेचते हैं। 28 फरवरी को उनके मोबाइल पर वाट्सएप पर मैसेज आया। इसमें उन्हें 25 लाख रूपए इनाम देने की बात कही गई थी। वाट्सएप मैसेज भेजने वाले के नंबर पर काल करने पर इनाम के लिए 45 हजार रूपए मांगे गए। इस पर उन्होंने उसी दिन 45 हजार रूपए जालसाजों के बताए एकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। इसके कुछ ही देर बाद उनसे 12 हजार रूपए और मांगे गए। उन्होंने फिर रकम आनलाइन ट्रांसफर कर दी। बाद में उनसे अलग-अलग बहानों से 14 बार में जालसाजों ने चार लाख 32 हजार रूपए ले लिए। इसके बाद भी और रकम की मांग की गई। तब उन्हें धोखाधड़ी की आशंका हुई। पीड़ित ने इसकी शिकायत सीपत थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।तथा मामले की जांच पड़ताल कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जावेगी ।

Related Articles

Back to top button