छत्तीसगढ़ स्पेशलदुर्ग जिला

दुर्ग वी.आई.पी. क्षेत्र में स्कूटी से घूम घूम कर लूट एवं चोरी के वारदात को देते थे अंजाम

दो आरोपी चढ़े दुर्ग पुलिस के हत्थे थाना पदमनाभपुर की कारवाही

दुर्ग: चौकी पद्मनाभपुर,  क्षेत्र मे हो रहे चोरी एवं लुट के आरोपीगण की पतासाजी हेतु आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज अवलोकन कर समय पश्चात आरोपीगण की पता तलाश किया गया जो आरोपी 01. समीर अली उर्फ छोटू पिता स्व0 सफर अली उम्र 25 साल निवासी शास्त्री चौक, केलाबाडी केजीएन चौक जाहिद एग्रोल दुकान के पास पदमनाभपुर 02. राहुल मेश्राम पिता हुलाश मेश्राम उम्र 23 साल निवासी ओम नगर मन्नू किराना स्टोर्स के पास उरला थाना मोहन नगर जिला दुर्ग को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया.

जिन्होने बताया कि स्कूटी पेप वाहन क्रमांक सीजी 07 एल 0890 में दोनो ने मिलकर दिनांक 14 सितम्बर को कलेक्टर बंगला सिविल लाईन पदमनाभपुर कलेक्टर बंगला सिविल लाईन पदमनाभपुर दिनांक 7 अक्टूबर को रात्रि करीबन 08.30 बजे कसारीडीह सांई मंदिर जाने वाली रोड पदमनाभपुर एवं दिनांक दिनांक 8 अक्टूबर को रविशंकर स्टेडियम मोड के पास, फारेस्ट ऑफिस के पास, डॉ० आलोक दिक्षित विलिनिक के पास पदमनाभपुर, एवं दुर्ग क्षेत्र में कई जगह लूट कारित किये है जो आरोपीयो से प्रकरण में प्रयुक्त स्कूटी पेप क्रमांक सीजी 07 एल 0890 व प्रकरण से संबंधित 05 नग मोबाइल तथा अन्य मोबाईलो 07 नग व 01 नग टैब को जप्त किया गया है । इसके अतिरिक्त आरोपीगणो के द्वारा ट्रेन से चोरी करने की घटना भी इस्टांग्राम में वीडियो वायरल किया गया था उपरोक्त कारवाही में दुर्ग पुलिस एवं थाना पदमनाभपुर चौकी की अहम भूमिका रही।

 

Related Articles

Back to top button