अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंप्रदेशबलौदाबाजार ज़िलाराज्य-शहर

भीषण सड़क हादसे मे हुई स्कूल शिक्षिका की मौत,4 वर्षीय बच्ची और भाई हुआ घायल

बलौदाबाजार। जिले मे भीषण सड़क हादसा हुआ है।जहां एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार शिक्षिका को अपने चपेट में ले लिया। हादसे में मौके पर ही शिक्षिका की मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।पुलिस ने लापरवाह ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर कार्यवाही कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, जिले के पलारी थानाक्षेत्र के ग्राम कोसमंदा के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूल से वापस आ रही शिक्षिका को अपने ठोकर मर दी। हादसे में शिक्षिका की मौके पर मौत हो गई है। शिक्षिका पलारी विकासखंड के ग्राम सोनारदेवरी में पदस्थ थी।घटना की सूचना मिलते ही पलारी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी के खिलाफ मामले की कार्रवाई कर रही है। टीआई पलारी प्रमोद सिंह ने बताया कि मृतिका का नाम अनुराधा शर्मा है,जो अपने भाई और 4 वर्षीय बच्ची के साथ पलारी मे किराए के मकान मे रहती थी। उसका भाई ही स्कूल लाता ले जाता था। आज वे लोग स्कूल से वापस आ रहे थे कि रास्ते मे सड़क पर मुरूम का ढ़ेर लगा था। वहीं सामने से गाड़ी आते देख रुक गए । इसी समय ट्रैक्टर ने आकर टक्कर मार दी. जिससे बच्चा दूर फेका गया और भाई दूसरी तरफ गिर गया।परंतु वहीं शिक्षिका ट्रैक्टर टाली के नीचे आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button