छत्तीसगढ़ स्पेशल

टमाटर की आसमान छूती कीमतें आम लोगों का बजट बिगाड़ रही

मनेंद्रगढ़। टमाटर इन दिनों आम नहीं बल्कि खास हो चला है। इतना खास कि, सेव, आम, संतरा, अनार और केले जैसे फलों के बीच स्पेशल टोकरी में रखा इठलाने लगा है। उल्लेखनीय है कि, सब्जियों का स्वाद बढ़ाने के लिये इस्तेमाल होने वाले टमाटर के दाम इन दिनों काफी हाई चल रहे हैं।

दाम इस कदर बढ़ गए हैं कि, सब्जी बेचने वाले ही खरीद नहीं पा रहे हैं। दरअसल दाम बढ़ने के साथ ही टमाटर की ग्राहकी भी तेजी से घटी है। जिसके चलते सब्जी बेचने वालों ने टमाटर से दूरी बना ली है। दाम इस कदर बढ़ गए हैं कि, कहीं 120 तो कहीं-कहीं 130 से 140 रुपये प्रति किलो टमाटर बिक रहा है। ऐसे में फल बेचने वालों की दुकानों में अब टमाटर की एंट्री हो गई है। ऐसा ही नजारा देखने को मिला है छत्तीसगढ़ के सुदूर उत्तर पश्चिमी जिले मनेंद्रगढ़ में। जहां फल दुकानों में टमाटर बिक रहा है।

Related Articles

Back to top button