छत्तीसगढ़

राहुल गांधी के कार्यक्रम में परिवर्तन, अब सड़क मार्ग से रवाना होंगे बिलासपुर

रायपुर. राहुल गांधी के कार्यक्रम में बदलाव हुआ है. अब वे सड़क मार्ग से बिलासपुर के लिए रवाना होंगे. राहुल गांधी करीब 11 बजे नवा रायपुर स्थित रिसोर्ट से बिलासपुर रवाना होंगे. कार्यक्रम में बदलाव के बाद अब अधिकारी व्यवस्था में जुट गए हैं.

बता दें कि राहुल गांधी एक दिवसीय छत्तीसगढ दौरे पर हैं. राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बिलासपुर जिले के तखतपुर विकासखण्ड के ग्राम सकरी में आयोजित ‘आवास न्यास सम्मेलन’ में स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा सरगुजा और बस्तर संभाग में 2594 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे.

नमें 416 शिक्षकों और 2178 सहायक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा. इन शिक्षकों की नियुक्ति से निश्चित ही शिक्षा व्यवस्था मजबूत होगी. इसके साथ ही सभी युवाओं का भविष्य भी उज्जवल होगा.

Related Articles

Back to top button