कृषि विश्वविद्यालय में एग्रीकल्चर इंजीनियर सहित 175 पदों के लिए निकलेगी वैकेंसी

तहलका न्यूज रायपुर// इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर, साइंटिस्ट, सहायक ग्रेड-3 समेत अन्य के करीब हजार पद खाली हैं। आने वाले दिनों में करीब 175 पदों के लिए वैकेंसी निकलेगी। इसके लिए विश्वविद्यालय से शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। यहां से अनुमति मिलने के बाद भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी। यह सभी पद एग्रीकल्चर कॉलेज, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग व रिसर्च सेंटर के लिए है।
आपको बता दे कि कुछ महीने पहले विवि ने 300 पदों पर भर्ती की अनुमति मांगी थी। लेकिन विवि के प्रस्ताव को शासन से मंजूरी नहीं मिली। अब नए सिरे से पदों की संख्या कम कर फिर विवि से प्रस्ताव भेजा गया है। अधिकारियों का कहना है कि कॉलेजों का आईसीएआर से एक्रोडिटेशन होना है। इस लिहाज से खाली पोस्ट को भरना जरूरी है। उम्मीद है कि इस बार शासन से अनुमति मिलेगी और फिर भर्ती की प्रक्रिया होगी। गौरतलब है कि प्रदेश में कृषि विवि से संबद्ध 28 कॉलेज हैं। इनमें 25 एग्रीकल्चर, 2 एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग और 1 फूड टैक्नोलॉजी के हैं। पुराने कॉलेजों में ज्यादा संख्या में टीचिंग और नॉन टीचिंग के पोस्ट खाली है। अभी जो प्रस्ताव भेज गया है उनमें 105 असिस्टेंट प्रोफेसर व साइंटिस्ट के हैं। जबकि अन्य पोस्ट नॉन टीचिंग में ग्रेड-2 से लेकर ग्रेड-4 तक के हैं।