कवर्धा: जमीन फर्जीवाड़े मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष सहित 6 लोग हुए गिरफ्तार,जमानत याचिका खारिज…जानिए पूरा मामला…

कवर्धा: जिले के पांडातराई नगर पंचायत अध्यक्ष हमेशा सुर्खियों में रहते थे उनका एक और मामला सामने आ रहा है कवर्धा जिला के पांडातराई नगरपंचायत के अध्यक्ष सहित 9 लोगों के खिलाफ पंडरिया कोर्ट मे परिवारवाद दाखिल था ।जिस पर आज कोर्ट ने 9 लोगों की जमानत याचिका खारिज कर दिया है।वही पेशी के दौरान 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।दरअसल पांडातराई नगर पंचायत मे निजी डिवाईन पब्लिक स्कूल संचालित है जहा पर फर्जी तरीक़े से जमीन को हड़प कर स्कूल संचालन करने का आरोप,जिस पर पांडातराई के स्थानीय लोगों ने पंडरिया कोर्ट मे मामला दाखिल किया था।
6 लोगो की हुई गिरफ्तारी…
जिसमें आज पंडरिया प्रथम श्रेणी न्यायाधीश ने 9 लोगों के खिलाफ जमीन फर्जीवाड़ा मामले मे जमानत खारिज कर दिया है।जिसमे नगरपंचायत अध्यक्ष फिरोज खान और उनकी पत्नी नूरी खान,पार्षद भीषण तिवारी,बिनोद गुप्ता, भीषम गुप्ता, राधेश्याम कोशले को जमीन फर्जीवाड़ा मामले में धारा मामले में धारा 34,420,467,468,470,471 के तहत गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया, वही अन्य 03 लोग फारुक खान,वजीर खान और युनुस खान मामले में पेश नही हुए जिनकी गिरफ्तारी नहीं हुआ है।मामले को देखते लग रहा है की अध्यक्ष की कुर्सी भी खतरे में आ गई है ।ऐसा ये पहली बार नहीं हो रहा है पूर्व में भी अध्यक्ष पद हटाने को लेकर सभी पार्षद भगावत कर चुके है लेकिन उस बार फिरोज खान ने अपनी कुर्सी बचा लिया लेकिन इस मामले में नही बच पाए फिरोज खान और उनको जेल जाना पड़ा।