विविध
पिता व बेटे ने पति-पत्नी से हाथ मुक्का से मारपीट कर दी जान से मारने की धमकी, केस दर्ज
बालोद | रविवार को सुबह 6 बजे ग्राम बरबसपुर के आबादी पारा में राजमिस्त्री उधोराम साहू ने बताया कि भाई रेसु राम घर निर्माण के लिए ट्रैक्टर से रेत मंगाई थी। उसने मेरे घर की दीवार से लगाकर रेत को खाली करवा दिए। जिसे दीवार से हटाकर खाली करवाना था बोला तो भतीजा डिगेश्वर साहू पहुंचा और गाली गलौज करने लगा। वहीं रेसु राम फावड़ा लेकर पहुंच गया। जिसके बाद दोनों ने जान से मारने की धमकी देकर फावड़ा और हाथ-मुक्का से मारपीट की। इससे चोटें आई है।
ग्राम बरबसपुर के आबादी पारा में राजमिस्त्री उधोराम साहू व उनकी पत्नी से मारपीट करने पर रेसु राम साहू व डिगेश्वर साहू के खिलाफ रनचिरई थाने में धारा 294, 323,34, 506 बी के तहत अपराध दर्ज किया गया है