छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला

खाली जमीन में टावर लगाने के नाम पर महिला से लाखो कि ठगी

रायपुर। महिला से टावर लगाने के नाम पर दो लाख 58 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। महिला की शिकायत पर टिकरापारा थाना पुलिस ने घोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चौरसिया कालोनी निवासी महिला अंजू सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। महिला ने एक समाचार पत्र में जियो का टावर लगवाने के नाम पर विज्ञापन देखा। विज्ञापन पर दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया। खुद की खाली जमीन में जियो का टावर लगवाने के लिए एग्रीमेंट फीस, एनओसी फीस, गर्वमेंट टेक्स, करेंट एकाउंट ओपन, एप्रुवल, इंश्योरेंस, ट्रक आदि के नाम पर दो लाख 58 हजार ले लिए। इसके बाद न तो टावर लगाया गया और न ही पैसे वापस किए गए।पुलिस मामले कि जाँच पड़ताल कर रही हैआगे कि कार्यवाही कि जाएगी |

Related Articles

Back to top button