कबीरधाम विशेषछत्तीसगढ़ स्पेशल

कवर्धा : चोरी की बाइक को बेचने निकले ग्राहक की बजाय मिल गई पुलिस:

कोतवाली पुलिस ने 3 बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। ये तीनाें चोरी की मोटर साइकिल को बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर तीनों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से 5 मोटर साइकिल जब्त की गई है, जिसे कबीरधाम और मुंगेली जिले से चोरी किया गया था।

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी हरीश पिता जीवन चौबे (32) निवासी कुई, केशरीलाल उर्फ सोनू पिता शोभाराम चंद्रवंशी (21) निवासी ग्राम परसवारा और अनिल पिता गिरधारी लाल धुर्वे (20) ग्राम कोयलारी कांपा का रहने वाला है। कवर्धा थाना क्षेत्र में 4 फरवरी की रात घर के आंगन में खड़ी एक मोटर साइकिल चोरी हुई थी।

थाने में रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुरू की। सीसी कैमरे से संदिग्धों का फुटेज हाथ लगा, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी थी। तभी मुखबिर की सूचना पर तीनों आरोपियों को चोरी की बाइक बेचने के लिए ग्राहक ढूंढते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की 5 बाइक बरामद की गई है।

Related Articles

Back to top button