शिव-पार्वती की विवाह,गाजे बाजे के साथ झांकी निकली

मोहला छत्तीसगढ़। योगेंद्र सिंगले की रिपोर्टिंग
स्लग-मोहला में शिव-पार्वती विवाह झांकी बारात बाजे गाजे के साथ निकाली गई।
महाशिवरात्रि पर्व पर मोहला गोटाटोला रोड पर स्थित शिव मंदिर प्रांगण से शिव -पार्वती विवाह झांकी निकाली गई जो दूर्गा चौक, जयस्तंभ चौक फौव्वारा चौक, शीतला मंदिर तक भ्रमण कर पुनः मंदिर प्रांगण पर समाप्त हुई। मंदिर समिति द्वारा अखंड रामायण पाठ किया गया।
जिला मुख्यालय मोहला के सभी शिव मंदिर में भक्तो की भारी भीड़।
मंदिर समिति द्वारा भंडारे का आयोजन।
मोहला में -महाशिवरात्रि को लेकर जहाँ पूरे जिले में उत्साह है,वहीं जिला मुख्यालय के सभी शिवालयों को विशेष रूप सजाया गया है।
सभी मंदिरों में शिव भक्तों की भीड़ दिखाई दी।सभी भक्त विधिविधान से पूजा अर्चना किये।अनेक स्थान पर भंडारे की व्यवस्था की गयी ।वहीं शिव जी की बारात धूमधाम बाजे-गाजे के साथ निकाली गई ।
सबसे पवित्र त्यौहारों में से एक महाशिवरात्रि, भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह और उनसे संबंधित अनेक घटनाओं का स्मरण कराता है।
मान्यता के अनुसार समुद्र मंथन से जो विष निकला था ।जिसमें पूरी सृष्टि को नष्ट करने कि शक्ति थी।
जिसे भगवान शिव ने पिया और पूरी सृष्टि को विनाश से बचा लिया ।इसलिए शिव भक्तों द्वारा महाशिवरात्रि पर्व भगवान शिव का धन्यवाद करने के लिए धूम-धाम और श्रृद्धा के साथ मनाया जाता है।
