कबीरधाम विशेषछत्तीसगढ़ स्पेशल

रूरल इंडस्ट्रियल पार्क:रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में बनेगी सीताफल से आइसक्रीम, आलू चिप्स व अमरूद शेक

पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के कापूबहरा वह कटघोरा ब्लॉक के अमरपुर गौठान को सबसे पहले रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां शेड का निर्माण शुरू हो गया है। पार्क में सीताफल से आइसक्रीम काजू शेक, बेंगोबार, आलू चिप्स व अमरुद शेक की यूनिट लगाई जाएगी। इसके अलावा डिस्पोजल प्लेट, ग्लास, प्लास्टिक की बाल्टी व खिलौने की यूनिट भी लगाई जाएगी।

पोड़ीउपरोड़ा ब्लॉक वनांचल क्षेत्र है। यहां के लोगों की आजीविका का मुख्य साधन कृषि और वनोपज है। इसी वजह से ग्रामीणों को स्वरोजगार देने के लिए ही रूरल इंडस्ट्रियल पार्क बनाया जा रहा है। कलेक्टर रानू साहू ने जिला पंचायत, कृषि, उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर काम में तेजी लाने कहा। उन्होंने क्षेत्र में लगने वाले प्रोसेसिंग यूनिट निर्माण इकाई की कार्ययोजना 2 दिनों के भीतर प्रस्तुत करने कहा है। इंडस्ट्रियल पार्क में बनने वाले उत्पादों को बड़े बाजारों में पहुंचाने की व्यवस्था भी की जाएगी।

रिपा को मल्टी एक्टिविटी सेंटर के रूप में विकसित कर बांस कारीगरी, मोबाइल रिपेयर, एलइडी निर्माण व मशरूम उत्पादन जैसे यूनिट भी यहां लगाया जाएगा। रिपा में बनने वाले उत्पादों के ब्रांड इन पैकेजिंग व मार्केटिंग भी की जाएगी। लेमनग्रास से बनने वाले उत्पादों की जानकारी लेकर लेमन ग्रास की खेती को भी बढ़ावा दिया जाएगा। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में उत्पादित सुगंधित जैविक चावल की प्रोसेसिंग के लिए बड़ी राइस मिल लगाने का प्रस्ताव भी बनाया जा रहा है। जिपं सीईओ नूतन कंवर निर्माण कार्यों का जायजा ले चुके हैं।

Related Articles

Back to top button