छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला

रायपुर: अड्डेबाजों और नशेड़ियों की जांच के लिए पुलिस ने की चेकिंग

रायपुर। राजधानी में मारपीट, चाकूबाजी, नशे की गोलियां और गांजे की बिक्री करने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान शुरू किया है। रायपुर में लगातार चाकूबाजी और मोबाइल छीनने की घटनाएं बढ़ने को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे समस्त थानों के थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ थानों के अड्डेबाजी एवं लड़ाई झगड़े को लेकर संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल पेट्रोलिंग कर रहे हैं। अभियान के तहत भीड़-भाड़ वाले स्थान, सार्वजनिक स्थान, आम स्थान, सुनसान स्थान में जमावड़ा लगाकर नशा करने वालों, गुटबाजी करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों, असमाजिक तत्वों, संदिग्ध व्यक्तियों के वाहनों एवं वाहनों की डिक्की सहित धारदार हथियार रखकर घूमने वालों की चेकिंग की जा रही है। शहर के आउटर क्षेत्रों में भी ऐसे लोगों, स्थानों की लगातार चेकिंग की जा रहीं है। चेकिंग के दौरान संदिग्ध पाए जाने वाले लोगों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।जारी अभियान में अभी तक सार्वजनिक स्थान पर बैठकर शराब पीने वाले 20 लोगों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई तथा 18 लोगों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की गई। कार्रवाई अभी भी लगातार जारी हैं।
चाकूबाजों का पुलिस ने निकाला जुलूस
रायपुर के लाखेनगर अश्वनी नगर रोड पर अपने दोस्त के ऊपर मंगलवार को चाकू से हमला कर फरार हो गए थे। पुलिस ने बुधवार को दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था। गुरुवार को राजधानी पुलिस घटना स्थल पर उनका जुलूस निकाला। गिरफ्तार आरोपितों ने चाकू बाजी न करने के लिए नारे भी लगाए।
बता दें कि लाखेनगर अश्वनी नगर रोड पर आठ फरवरी की रात को डंगनिया खदान बस्ती में रहने वाला सुनील डड़सेना अपने दोस्त टिल्लू उर्फ तुलेश्वर (20) और अमन गोस्वामी (21) के साथ अश्वनी नगर की ओर पैदल ही घूूमने गया था। तीनों के बीच पुराने झगड़े को लेकर बहस शुरू हो गई। सुनील ने उस झगड़े में तुलेश्वर को पीट दिया था। इसी का बदला लेने के लिए तुलेश्वर सुनील की जांघ और बाएं हाथ पर चाकू से कई वार कर फरार हो गया था।

Related Articles

Back to top button