चोरी के दूसरे केस में पुलिस ने लिया था हिरासत में, कबूला पुराना जुर्म
साल 2019 में रायपुर के राजेंद्र नगर इलाके में एक ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी के मामले में दो चोरों को पकड़ा गया है। 3 सालों से यह बदमाश छुपकर रायपुर शहर में ही रह रहे थे मगर पुलिस को इसकी भनक नहीं लगी। केस की छानबीन जारी थी मगर पुलिस के हाथ खाली थे।
अब इन बदमाशों को पकड़ कर पुलिस ने इनके पास से चांदी के 4 किलो वजनी जेवरात बरामद किया है। इन जेवरों कीमत लगभग 2.5 लाख है। बदमाशों ने साल 2019 में 3 लाख 94000 की चोरी की थी। कुछ कैश और सोने के जेवर यह बेचकर चोरी की रकम इस्तेमाल कर चुके हैं।
दीवार में छेद करके की थी चोरी
पलक ज्वेलर्स की संचालिका सोनाली जैन ने थाने पहुंचकर साल 2019 के जुलाई महीने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि इनकी दुकान के पिछले हिस्से में दीवार तोड़कर एक बड़ा छेद किया गया। चोर दुकान के अंदर घुसे सोने , चांदी के जेवरात, नकद रकम, कवरिंग का सामान वगैरह चुरा कर अपने साथ ले गए। इस वारदात को नवीन विश्वकर्मा और शुभंकर पटेल ने मिलकर अंजाम दिया था।
खम्हारडीह इलाके में हुई एक चोरी के मामले में पुलिस ने नवीन विश्वकर्मा और शुभंकर पटेल को पकड़ा था। दरअसल दोनों इसके पहले भी चोरी के कुछ मामलों में शामिल रह चुके हैं। पुलिस पूछताछ कर रही थी तभी नवीन और शुभंकर का मुंह खुला दोनों ने बता दिया कि वह राजेंद्र नगर में हुई 3 साल पुरानी चोरी में शामिल रहे हैं और चोरी का सामान इनके घर पर पड़ा है। बाद में पुलिस इनके साथ इनके घर गई और चांदी के 4 किलो वजनी जेवर बरामद किया ।