छत्तीसगढ़ स्पेशलधमतरी जिला

सेल्फी लेने गया युवक , अचानक पैर फिसलने से नहर में गिर गया , अभी तक युवक का कुछ पता नहीं चला

 धमतरी: सेल्फी लेने के  चक्कर में एक युवक नहर में गिरा और बह गया। एसडीआरएफ की टीम ने देर शाम तक युवक की तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। फिर से टीम ने रेस्क्यू करने नहर में उतरी है। जानकारी के मुताबिक  पूरा मामला उतई थाना क्षेत्र के अंतर्गत खोपोली गांव का है.

बताया जा रहा है की जामुल के तीन-चार लड़के पिकनिक मनाने खोपोली गए थे , वो लोग नहर के किनारे पार्टी कर रहे थे। नहर उफान पर थी और पानी का बहाव भी काफी तेज था। जामुल निवासी नवजोत सिंह नाम का युवक नहर के किनारे फोटो खींचने गया। वह नहर के किनारे खड़े होकर सेल्फी ले ही रहा था। अचानक उसका पैर फिसल गया। जिससे  उसका मोबाइल हाथ से छूट गया। मोबाइल को पानी में गिरने से बचाने के चक्कर में, अपना संतुलन नहीं बना पाया और नहर के तेज बहाव पानी में गिर गया। उसके दोस्तों ने काफी शोर मचाया, लेकिन नवजोत देखते ही देखते पानी में डूब गया।नवजोत के दोस्तों ने उसके बहने की सूचना उतई पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और इसके बाद एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया।

Related Articles

Back to top button