कबीरधाम विशेषछत्तीसगढ़ स्पेशल
दो सटोरिए लाखो कि सट्टा पट्टी लिखते गिरफ्तार

कवर्धा। अलग-अलग जगहों से दो सटोरिये को पुलिस ने नगदी एवं सट्टा-पट्टी के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम टाउन / देहात रवाना हुई थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मोतेसरा में आरोपी राजेश पात्रे (32) दुकान के सामने सट्टा-पट्टी लिखकर सट्टा खेला जा रहा है।जिससे उसे सट्टा खेलाते पकड़ा गया, उसके कब्जे से 320 रु एवं 1 सट्टा जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली कि इरीमकसा महराटोला रोड में आरोपी द्वारा लोगों को अवैध रूप से अंकों पर रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ सट्टा खिला रहा है। थाना टीम द्वरा मौके पर दबिश दी गई और आरोपी उमाशंकर पटेल सिल्हाटी को रंगे हाथ सट्टा पट्टी लिखते पकड़ा गया । आरोपी के कब्जे से सट्टा पट्टी एंव 3310 रूपये जब्त कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की गई है ।