सेट परीक्षा के लिए आवेदन करने की कल अंतिम तिथि, 21 जुलाई को होगी परीक्षा

तहलका न्यूज रायपुर// छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा (सेट) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है, इसका फॉर्म कल रविवार 9 जून तक भरे जाएंगे। 21 जुलाई को यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। जानकारी के मुताबिक इस परीक्षा के लिए इस बार एक लाख से अधिक आवेदन मिल चुके हैं। पिछली बार 2019 में सेट आयोजित किया गया था, तब व्यापमं को कुल 56712 आवेदन मिले थे। हालांकि, इनमें से 43256 परीक्षा में शामिल हुए थे। इसी तरह ऑनलाइन आवेदन में 10 से 12 जून तक त्रुटि सुधार किए जा सकेंगे। इस परीक्षा के लिए रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, अंबिकापुर, कांकेर, जगदलपुर, दंतेवाड़ा और जशपुर में केंद्र बनाए जाएंगे।
जानकारी के मुताबिक परीक्षा में जितने छात्र शामिल होंगे, उसमें से छह प्रतिशत ही क्वालिफाई करेंगे। सेट इस बार 19 विषयों के लिए हो रही है। इसमें हिंदी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, इतिहास, फिजिकल साइंस, केमिकल साइंस, मैथेमेटिकल साइंस, लाइफ साइंस समेत अन्य शामिल हैं। इस बार नया विषय नहीं जोड़ा गया है। हालांकि, करीब 15 नए विषय को सेट के शामिल करने के लिए उच्च शिक्षा विभाग छ.ग. से यूजीसी को प्रस्ताव गया है। संभावना है कि अगली बार जब सेट होगा तब यह नए विषय भी शामिल होंगे। गौरतलब है कि इस परीक्षा को क्वालिफाई करने के बाद अभ्यर्थी प्रदेश के विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए पात्र होंगे।