जुर्मट्रेंडिंग न्यूज़देश-विदेश

चोर ने की अनोखे तरीके से चोरी, गैस कटर से ATM काट लाखो रूपए किये पार

मध्यप्रदेश के छतरपुर नामक शहर में सिविल लाइन थाना इलाके के सटई रोड स्थित स्टेट बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर तीन अज्ञात चोर 17 लाख 38 हजार रुपए ले भागे। पुलिस, डॉग स्क्वार्ड और एफएसएल की टीम जांच में जुट गई है। आरोपियों को अभी सुराग नहीं लग सका है।

सटई रोड मुख्य मार्ग पर पन्ना नाका से 100 मीटर की दूरी पर स्थित एसबीआइ के एटीएम बूथ पर शुक्रवार-शनिवार की रात 2 बजे तीन नकाबपोश पहुंचे और बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे पर स्याही छिड़कर दी। उसके बाद बदमाशों ने बूथ का शटर गिराया और गैस कटर से एटीएम मशीन के कैश वाले बॉक्स को काटा और रुपए निकाल लिए।
शनिवार की सुबह 10 बजे जब उपभोक्ता एटीएम इस्तेमाल करने पहुंचे तो चोरी का पता चला। सूचना पर सिविल लाइन पुलिस, एफएसएल की टीम, डॉग स्क्वार्ड और डीआइजी विवेकराज सिंह पहुंचे। पुलिस की जांच में घटना को अंजाम देने के तरीके का खुलासा हो गया। वहीं बैंक से 17 लाख 38 हजार रुपए चोरी होने की पुष्टि हुई है। लेकिन पुलिस आरोपियों का सुराग नहीं लगा सकी है।
एटीएम में चोरी की घटना पन्ना नाका से 100 मीटर की दूरी पर मुख्य मार्ग पर घटित हुई। कलेक्टर बंगला से 50 मीटर की दूरी पर पन्ना नाके पर पहले सिविल लाइन पुलिस का सहायता केन्द्र था, जो लॉकडाउन के समय बंद हो गया। अब रात में पन्ना नाका पर पुलिस मौजूद नहीं रहती, इसकी जानकारी चोरों को भी थी, जिससे उन्होने बेखौफ होकर एटीएम काटने और रुपए चुराने की वारदात को अंजाम दिया।

Related Articles

Back to top button