रेलवे स्टेशन पर आग लगी रेल आरक्षण भवन से रात 2 बजे धुंआ उठता दिखा तो शोर मचा, रिजर्वेशन चार्ट और फार्म का बंडल जला
रायपुर रेलवे स्टेशन के आरक्षण भवन में रविवार-सोमवार की रात भीषण आग लगी। फायर ब्रिग्रेड की दो गाड़ियों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग अब पूरी तरह बुझा दी गई है। बताया जा रहा है, इस आग से स्टोर में रखा रिजर्वेशन चार्ट और आरक्षण फार्म जल गए हैं। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। हालांकि अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं लगा है।
राजकीय रेलवे पुलिस के गश्ती दल को रात 2.20 बजे के करीब आरक्षण भवन से धुंआ उठता दिखा। पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो पता चला कि कमरों में आग धधक रही है। आनन-फानन में उन लाेगाें ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों और सीनियर डीसीएम विपिन वैष्णव को इसकी जानकारी दी। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने करीब 3 बजे से आग बुझाने का काम शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद फायर कर्मियों ने सुबह 6 बजे तक आग पर काबू पा लिया था। बताया जा रहा है, यह आग उस स्टोर में लगी थी जहां गाड़ियों के पुराने आरक्षण चार्ट को सुरक्षित रखा जाता है। उसी स्टोर में आरक्षण फार्म के बंडल भी रखे थे। आग से कागज पूरी तरह जलकर बर्बाद हो गए हैं।
रात 11 बजे तक केंद्र में थे कर्मचारी
रेलवे सूत्रों ने बताया, रविवार को आरक्षण का काम रात 8 बजे तक बंद हो जाता है। सीसीटीवी कैमरे में कुछ कर्मचारी रात 11 बजे तक काम करते दिख रहे हैं। यह सामान्य बताया जा रहा है। कहा जा रह है, आठ बजे रिजर्वेशन का काम बंद होता है। उसके बाद हिसाब का मिलान करने और उसे दर्ज करने में वक्त लग जाता है। यह उसी प्रक्रिया का हिस्सा हो सकता है। उसके बाद वहां किसी की मौजूदगी नहीं दिखी है।
आरपीएफ कर रही मामले की जांच
रेलवे सुरक्षा बल को आग लगने के कारणों की जांच सौंपी गई है। बताया जा रहा है, शुरुआती तौर कमरे में शॉर्टशर्किट की संभावना नहीं दिखी है। आग किन वजहों से लगी है इसके लिए विस्तृत फॉरेंसिंक सबूत जुटाए जा रहे हैं। नुकसान के आकलन के लिए अलग से कमेटी बनाने की तैयारी है।
बगल में सर्वर था, वह सुरक्षित
जिस कमरे में आग लगी थी उसके बगल में ही आरक्षण केंद्र का सर्वर था। वह पूरी तरह सुरक्षित है। इसकी वजह से सुबह सामान्य दिनों की तरह रेल आरक्षण का काम शुरू कर दिया गया। बताया जा रहा है कि अगर आग सर्वर तक पहुंच जाती अथवा आग बुझाने कीे कोशिश में सर्वर रूम को नुकसान होता तो आरक्षण की पूरी प्रक्रिया ठप्प हो गई होती।