छत्तीसगढ़ स्पेशलबिलासपुर जिला

ग्राहक तलाश करते 2 शातिर व सक्रिय बाइक चोर गिरफ्तार

बिलासपुर। चोरी की बाइक बेचने के लिए राजकिशोर नगर चौक के पास ग्राहक का इंतजार कर रहे दो युवकों को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित युवकों के कब्जे से चोरी की दो बाइक और एक एक्टीवा जब्त कर पुलिस ने आरोपित युवकों को न्यायालय में पेश किया है। सरकंडा थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि शनिवार शाम सूचना मिली कि दो युवक चोरी की बाइक बेचने का प्रयास कर रहे हैं। दोनों युवक बाइक लेकर राजकिशोर नगर चौक के पास ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं।
इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर प्रेम वर्मा(29) व नवल वर्मा(19) निवासी रपटा चौक को पकड़ लिया। पूछताछ में युवक पुलिस को गुमराह कर रहे थे। इस पर जवान युवकों को लेकर थाने आ गए। थाने में कड़ाई करने पर युवकों ने बाइक चोरी कर बेचना बताया। युवकों ने बताया कि उन्होंने कोतवाली क्षेत्र के मसानगंज और शनिचरी बाजार से बाइक चोरी की है। इसके अलावा सिविल लाइन क्षेत्र से एक्टीवा चोरी की थी। युवकों की निशानदेही पर पुलिस ने दो मोटरसाइकिल और एक्टीवा जब्त कर लिया है। आरोपित युवकों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया है।

Related Articles

Back to top button