छत्तीसगढ़ स्पेशलबलौदाबाजार ज़िलाबालोद जिला
नाबलिक बच्ची के साथ छेड़छाड़ , आरोपी गिरफ्तार

बालोद। 8 साल की बच्ची से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी लोमन भंडारी को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा। नाबालिग बच्ची ने आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके अनुसार आरोपी ने दोपहर 3.30 बजे घर के बाहर खेलते समय छेड़छाड़ की थी। गलत नियत से शरीर के कई अंगों को टच किया था। इसके अलावा पहले भी आरोपी इस तरह की हरकत पीड़िता के साथ कर चुका है। इसकी जानकारी मिलने के बाद दल्लीराजहरा थाने में आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई। आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने निर्देश दिए थे।