कबीरधाम विशेष
कवर्धा : किट-परेड का निरीक्षण थाने में शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करें: डीएसपी
पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के निर्देश पर डीएसपी रामकुमार बर्मन ने थानाखम्हरिया का वार्षिक किट-परेड व थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारी-कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने बेहतर पुलिसिंग के बारे में मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि थाने में कोई भी शिकायत आई तो तुरंत कार्रवाई करें। उन्होंने थाने की साफ सफाई, लंबित अपराध, मर्ग, गुम, शिकायत समेत अन्य मामलों की समीक्षा की। मौके पर न्यायालय के आदेश बाद 20 प्रकरण के माल नष्टीकरण किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी नासिर खान, केआर उईके, वर्षा चौबे समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।