बीजेपी और कांग्रेस पर बरसे स्वामी: जब चुनाव आता है तो धर्म का मुद्दा पकड़ लेते हैं, दोनों पार्टियां अपने आप को धर्मनिष्पेक्ष पार्टी कहते हैं एक विरोधी तो दूसरा समर्थन करता है, जानिए बजरंग दल पर क्या बोले ?

कवर्धा। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने एक बार फिर धर्म को लेकर कांग्रेस और बीजेपी पर हमला बोला. और कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियां अपने आप को धर्मनिष्पेक्ष पार्टी कहते हैं, फिर कहते हैं धर्मनिष्पेक्ष, देश को धर्मनिष्पेक्ष मूल्यों के आधार पर देश को संचालित करेंगे. जब चुनाव आता है, धार्मिक मुद्दे को पकड़ लेते हैं. एक उसका विरोध करता है तो दूसरा उसका समर्थन करता है. आखिर पूरा चुनाव धार्मिक मुद्दे को लेकर लड़ा जाता है.
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि कोई संस्था या कोई व्यक्ति पूरी तरह से गलत हो या पूरी तरह से सही हो सब में कुछ ना कुछ कमियां रहती हैं, जिसकी ज्यादा अच्छाई हो उसी को अच्छा कहा जाता है, जिसमें बुराई हो उसको बुरा ही कहा जाता है.
वहीं बजरंग दल बैन पर कहा कि अब किसी भी संस्था को सीधे बैन कर दें, यह कहां तक उचित है, अगर संस्था के किसी व्यक्ति के द्वारा कोई गलत कार्य किया जा रहा है तो प्रदेश सरकार हो या केंद्र की सरकार उस पर कड़ी कार्रवाई करने का पूरा अधिकार है
वहीं स्वामी ने सीधे सीधे सरकार से सवाल किया कि क्या बजरंग दल ने अब तक कोई अच्छा काम नहीं किया है. कुछ अच्छा किया है, कुछ बुरा किया होगा या आपकी नजर में बुरा लग सकता है, तो किसी भी व्यक्ति या किसी भी संस्था को गलत ठहराना ये अन्याय हैं.
बता दें कि आज से 15 तारीख तक रुद्र महायज्ञ रामकथा की शुरुआत होगी. उससे पहले 11 हजार महिलाओं के द्वारा शहर के रामजानकी मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई. जहां शहर के मुख्य मार्ग होते ही कार्यक्रम बिलासपुर गणेशपुरम निवास पहुंची.
वहीं आज ज्योतिष्मठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद हेलीकॉप्टर से कवर्धा पहुंचे. जहां धर्मप्रेमियों ने स्वामी जी का भव्य स्वागत किया. आज अविमुक्तेश्वरानंद विशाल धर्मसभा को संबोधित करेंगे.
वहीं 13 मई से योग गुरु स्वामी रामदेव बाबा पहुचेंगे. जहां विशाल पंडाल में योग प्रशिक्षण देंगे इसकी आयोजनकर्ताओं के द्वारा पूरी तैयारी कर ली है. 50 हजार से ज्यादा लोगो की बैठने की व्यवस्था की गई.



