कबीरधाम विशेष

बजट में आत्मनिर्भर भारत पर ध्यान दिया गया है। ये समय नए अवसरों और संकल्पों की सिद्धि का समय है :भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल सिंह

पीएम मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को समझाया बजट, बोले- इसमें देश को आधुनिकता एवं आत्मनिर्भर की तरफ ले जाने के लिए कई अहम कदम!

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को इस साल का आम बजट पेश किया है। जिसके बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को बजट के बारे में जानकारी दी। भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने आज जिला अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर,पूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी,अशोक साहू,पूर्व जिला अध्यक्ष रामकुमार भट्ट के प्रमुख उपस्थिति में भाजपा कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्बोधन सुना!

बजट को लेकर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बजट में आत्मनिर्भर भारत पर ध्यान दिया गया है। ये समय नए अवसरों और संकल्पों की सिद्धि का समय है। बहुत जरूरी है कि आत्मनिर्भर भारत की नींव पर एक आधुनिक भारत का निर्माण हो।

पीएम मोदी ने कहा, कल निर्मला जी ने बहुत ही खूबसूरती से, बहुत ही अच्छे ढंग से बजट के कुछ पहलुओं को हमारे सामने रखा है। बजट स्पीच में पूरा बजट संभव नहीं होता है क्योंकि बजट में बहुत बड़ा दस्तावेज होता है, बारीकियां होती हैं और सदन में ये सब बोलना संभव भी नहीं होता है। इस बजट में देश को आधुनिकता की तरफ ले जाने की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम है। बीते 7 वर्षों में जो नीतियां बनी, पहले की जिन नीतियों में गलतियों को सुधारा गया उस वजह से आज भारत की अर्थव्यवस्था का निरंतर विस्तार हो रहा है।

पीएम ने आगे कहा कि इस समय 100 साल में आई सबसे बड़ी वैश्विक महामारी से देश लड़ रहा है। कोरोना का ये कालखंड दुनिया के लिए अनेक चुनौतियां लेकर आया है। दुनिया उस चौराहे पर आकर खड़ी हो गई है, जहां टर्निंग प्वाइंट निश्चित है। आगे जो दुनिया जो हम देखने वाले हैं, वो वैसी नहीं होगी, जैसी कोरोना से पहले थी।

पीएम ने आगे कहा, साल 2013-14 में भारत का एक्सपोर्ट 2 लाख 85 हजार करोड़ रुपए होता था। आज भारत का एक्सपोर्ट 4 लाख 70 हजार करोड़ रुपये का आसपास पहुंचा है। भाजपा सरकार के प्रयासों से आज देश में करीब-करीब 9 करोड़ ग्रामीण घरों में नल से जल पहुंचने लगा है। इसमें से करीब-करीब 5 करोड़ से ज्यादा पानी के कनेक्शन, जल जीवन मिशन के तहत पिछले 2 वर्ष में दिए गए हैं। बजट में घोषणा की गई है कि इस साल करीब 4 करोड़ ग्रामीण घरों को पानी का कनेक्शन दिया जाएगा तथा 80 लाख प्रधामंत्री आवास बनाने हेतु बजट में 48000 हजार करोड़ का प्रावधान किया है।

इस अवसर पर जिला महामंत्री क्रान्ति गुप्ता,वीरेन्द्र साहू,जिला उपाध्यक्ष संतोष पटेल,जसविंदर बग्गा,देवकुमारी चन्द्रवंशी, राजेन्द्र चंद्रवंशी,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोपाल साहू,जिला कोषाध्यक्ष अजित चंद्रवंशी,जिला मंत्री सुरेश दुबे,पन्ना चंद्रवंशी,शहर मण्डल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मधु तिवारी,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष पीयूष सिंह, विजय लक्ष्मी तिवारी, पार्षद मनहरण कौशिक,प्रमोद शर्मा,अनिल ,संजय मिश्रा,सौरभ सिंह,पूर्णिमा चंद्राकर,रामशंकर चंद्रवंशी,कमलेश द्वेदी,खेमराज साहू,मुकेश सेन,योगेश चंद्रवंशी,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button