छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला
किसान आंदोलन में गये शिक्षक कि पार्किंग से बाइक चोरी
रायपुर। राखी थाना क्षेत्र में बाइक चोरी करने का मामला सामने आया है. जिसकी शिकायत शिक्षक ने पुलिस से की है. और पुलिस को बताया कि किसान आंदोलन में NRDA गया था. वही पार्किंग में बाइक खड़ी कर हैंडिल लाक कर खाना खाकर सो गया. जब उठकर देखा तो जहां बाइक खड़ी किया था वहां नही था. आसपास पता तलाश किया, फिर भी पता नहीं चल पाया। फिर बाइक चोरी का अहसास हुआ. शिक्षक की शिकायत पर पुलिस जांच में जुट गई है. और आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत केस दर्ज किया है.