अम्बिकापुरछत्तीसगढ़ स्पेशल

यंहा मुस्लिम परिवार दशहरा पर बनाते है रावण के पुतले

अंबिकापुर।  दशहरा शांति और आपसी भाई चारे का संदेश देता है. यहां सालों से मुस्लिम परिवार रावण के पुतले का निर्माण करते हैं. सिर्फ अंबिकापुर ही नहीं बल्कि संभाग के अन्य जिलों व कस्बों में भी रावण मुस्लिम परिवार ही बनाते हैं. बड़ी बात यह है की तीन पीढ़ियों से यह परिवार रावण बना रहा है. अंबिकापुर में रहने वाले जावेद खान रावण निर्माण का काम करते हैं. पहले इस क्षेत्र में रावण बनाने के लिये बंगाल आए कारीगर बुलाने पड़ते थे. लेकिन जावेद खान के पिता ने ही रावण बनाने का काम शुरू कर दिया था.

यहां मुस्लिम रावण बनाते हैं, मां महामाया का द्वार बनवाने की पहल मुस्लिम पार्षद करते हैं. रामनवमी में भगवान राम की शोभायात्रा में भीड़ को मुस्लिम समाज शरबत और नाश्ता कराता है. मोहर्रम की भीड़ में हिन्दू भाई देखे जाते हैं. इस शहर में अमन और चैन के साथ हिन्दू मुस्लिम रहते हैं. अपने इस तरह के कार्यों से देश में एकता का संदेश देते रहते हैं.

Related Articles

Back to top button