“मुख्यमंत्री के आदेशों का पालन नहीं” कबीरधाम जिले के बोड़ला क्षेत्र बना नशेड़ियों का अड्डा, होटल- ढाबा सहित किराना दुकान में खुलेआम बिक रहा नशे का समान, अवैध कारोबार पुलिस के जानकारी पर संचालित, बच्चों का भविष्य खतरे में

खुलेआम होटल,ढाबा में बिक रहा शराब, गांजा, पुलिस के संरक्षण पर अवैध कारोबार जोरो पर
कवर्धा, बोड़ला। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आदेश जारी किया था कि छत्तीसगढ़ राज्य को नशामुक्त करना है जिसके लिए विशेष अभियान चलाया गया है और राज्य के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया था कि जिस क्षेत्र में बिकेगा नशा का सामाग्री उन जिले के अधिकारियों पर होगी कड़ी कार्यवाही, फिर भी कवर्धा जिले में लगातार नशा खोरी बढ़ते क्रम में है।

मामला कवर्धा जिले के बोड़ला क्षेत्र का सामने आया है नशे की लत में लोग हो रहे सराबोर क्यो की यहां पर हर होटल और ढाबा व किराने की दुकानो में खुलेआम गांजा शराब बिक रही हैं, जिसकी जानकारी पुलिस अधिकारी को होते हुए भी कोई कार्यवाही न करना स्पष्ट संदेश दे रही हैं कि अवैध कारोबार दोनों की मिलीभगत से चल रही है ऐसे में कार्यवाही कहाँ होगी और क्यों होगी?
इन गांव में अवैध कारोबार संचालित है – भीरा, छीरपानी, लालपुर, कुसुमघटा, घोंघा, बैरख, रानीदहरा, मिनमिनिया, बोल्दा जैसे दर्जनों गांवों में अवैध देशी विदेशी कच्ची शराब और गंजा जैसे मादक पदार्थ बिक रहे ।
बोड़ला नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 1,6,8,9,10, में भी बिक रहे अवैध गांजा शराब जिससे आपपास रहने वाले लोगो को परेशनी का सामना करना पड़ रहा है शराब कोचियों का पुलिस का सहयोग मिल रहा है जिससे उनके हौसले मजबूत हो गई है डर नाम की कोई चीज नहीं।
शाम ढलते ही स्कूल, कॉलेज, ऑफिस कार्यालय बना नशेड़ियों का अड्डा – हाईस्कूल के पास रोजाना शराब पीने वाले लोगों का अड्डा बन गया है, वही कॉलेज ग्राउंड पर भी शराब की बोतल सुबह रोज छात्रों को देखने मिल जाता है, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल बांधा टोला अभी हाल ही में संचालित किया गया है वहाँ नशेड़ी का आतंग मचा हुआ है स्कूल भवन में लगे काँच की खिड़की पर पत्थर से शीशा तोड़ दिए जाते हैं जिससे स्कूल प्रशासन काफी परेशान हैं, फिर भी पुलिस क्यो कार्यवाही नहीं कर रही हैं समझ से परे हैं ।
सुरक्षित नहीं है स्कूली बच्चे और महिलाएं – पीने खाने वाले लोगो से डरे सहमे हुए हैं आते जाते अपने आप को सुरक्षित नहीं समझ रहे है जिससे कभी भी अप्रिय घटना घटित हो सकता है घटना का इंतिजार में है पुलिस प्रशासन ।
नशे में लत होने के कारण चोरी लूट जैसे वारदात में बढ़ोतरी हुई -कबीरधाम जिले में हर वर्ष चोरी, लूट मारपीट अन्य वारदातों में इज़ाफ़ा हुआ है, इसी तरह की बोड़ला नगर क्षेत्र में कई बार कई तरह की लूटपाट और चोरियां हुई है जिसे पुलिस पकड़ने में नाकाम रही साल भर पहले की घटनाएं घटती हुई है जिसे लेकर लोगो मे रोष व्याप्त है आज तक बोड़ला पुलिस पकड़ने में नाकाम रही ।