कृषि एवं उद्यानिकी महाविद्यालय द्वारा कृषि शिक्षा एवं कृषि तकनीकी जागरुकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन

कृषि एवं उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, साजा, बेमेतरा के संयुक्त तत्वाधान में ‘‘कृषि विश्वविद्यालय आपके द्वार‘‘ के तहत कृषि शिक्षा एवं कृषि से संबंधित नवाचारों से अवगत कराने हेतु कार्यक्रम का आयोजन कल मोहगांव पंचायत के अंतर्गत ग्राम भोजेपारा में किया गया। कार्यक्रम मे ग्राम पंचायत मोहगांव की सरपंच दुर्गेश पारस साहू तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिष्ठाता, डॉ आलोक तिवारी द्वारा की गई। इस अवसर पर डॉ. आर. एस. लांझियाना सहायक प्राध्यापक द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषको से महाविद्यालय के माध्यम से कृषि शिक्षा तथा तकनीकों का अधिक से अधिक लाभ उठाने का अनुरोध किया गया। साथ ही डॉ. के. एन. कोशले सहायक प्राध्यापक द्वारा रबी फसल में आने वाले बिमारियों से बचाव व रोकथाम के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। अधिष्ठाता, डॉ आलोक तिवारी द्वारा कृषको से चर्चा करते हुए उनके विभिन्न कृषि से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु मार्गदर्शन प्रदान दिया गया तथा सरपंच के द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम में कृषकगणों को अधिक से अधिक भागीदारी लेने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान आसपास ग्राम के कृषकगण एवं महिलाए उपस्थित रही, साथ ही महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं स्टाफ भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में किसानों को केला एवं अन्य पौध सामाग्री का वितरण किया गया।