Uncategorized

जबरदस्त सड़क हादसा से भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत गम्भीर रूप से घायल, कार जलकर राख…प्‍लास्टिक सर्जरी जारी… जानिए पूरा मामला…

डिवाइडर से टकराई कार जलकर राख, क्रिकेटर ऋषभ पंत बुरी तरह घायल

भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज ऋषण पंत एक भीषण सड़क हादसे में गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. उन्हें रुड़की से देहरादून के मैक्‍स अस्‍पताल रेफर किया गया है. दरअसल क्रिकेटर दिल्ली से रुड़की अपने आवास जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया. हादसा इतना भयानक था कि कार अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराई और फिर जलकर राख हो गई.

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत की कार का दिल्‍ली से घर लौटते समय बड़ा हादसा हो गया. रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के समीप मोड पर उनकी कार अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराई गई. इस हादसे में घायल ऋषभ पंत को इलाज के लिए देहरादून के मैक्‍स अस्‍पताल लाया जा रहा है. वहां उनकी प्‍लास्टिक सर्जरी की जाएगी.

हालत स्थिर, की जाएगी प्‍लास्टिक सर्जरी

डॉक्‍टरों के मुताबिक ऋषभ पंत के माथे और पैर में चोट आई है. सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक देहात स्वप्न किशोर सिंह मौके पर पहुंच गए हैं. सक्षम हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ सुशील नागर ने बताया कि फिलहाल ऋषभ पंत की हालत स्थिर बनी हुई है, उनको रुड़की से देहरादून के मैक्‍स अस्‍पताल रेफर किया गया है. वहां उनकी प्‍लास्टिक सर्जरी की जाएगी.

Related Articles

Back to top button