एसडीएम एवं एसडीओपी ने अवैध रेत खनन पर कार्यवाही करते हुए 14 ट्रैक्टरों को किया जप्त
अवैध रेत उत्खनन के विरुद्ध मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सख्त कार्यवाही के निर्देश पर कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा द्वारा सभी राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही कर ऐसे सभी अवैध रेत उत्खननों को रोकने हेतु निर्देशित किया है। जिसके तहत शनिवार को एसडीएम गौतम चंद पाटिल एवं एसडीओपी निमितेष सिंह के नेतृत्व में सुबह से राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध रेत उत्खनन के विरुद्ध कार्यवाही प्रारंभ की गई। जिसमें मसोरा, बनियागांव, कोपाबेडा एवं बम्हनी में ऐसे स्थल जहां अवैध रेत उत्खनन की सबसे अधिक संभावना थी उनका चयन कर दल द्वारा उन क्षेत्रों में पहुंच कार्रवाई की गई। जिसमें 14 ट्रैक्टरों को उत्खनन स्थल से पकड़ कर जप्त किया गया।इस संबंध में एसडीएम गौतम चंद पाटिल ने बताया कि अवैध रेत उत्खनन करने वालों के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा कड़े निर्देश प्राप्त हुए हैं, जिसके पश्चात सभी विकासखंडों में अवैध उत्खनन के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। आज सुबह 6 बजे कार्यवाही प्रारंभ होने के बाद दोपहर तक 14 ट्रेक्टर जप्त किये गए हैं। जिसमें मसोरा में 03, बनियागांव में 07, कोपाबेडा से 02 एवं बम्हनी से 02 ट्रेक्टरों को जब्त किया गया है। दिन भर कार्यवाही जारी रहेगी। इस कार्यवाही में पुलिस उपनिरिक्षक, राजस्व निरीक्षक एवं अन्य कर्मचारी शामिल रहे।