रायपुर जिला

सोनारपाल के भानु कृषि सेवा केन्द्र की लायसेंस निरस्त

अधिक दर पर उर्वरक की बिक्री की शिकायत के बाद की गई जांच के बाद सोनारपाल में संचालित भानु कृषि सेवा केन्द्र का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। शुक्रवार को कृषि विभाग के उप संचालक ने लाइसेंस निरस्ती का आदेश जारी कर दिया। पिछले दिनों भानु कृषि सेवा केन्द्र में अधिक दाम पर उर्वरक बिक्री का वीडियो वायरल होने पर कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर मामले में तेजी से जांच करते हुए भानु कृषि सेवा केन्द्र के विरुद्ध यह सख्त और त्वरित कार्रवाई की गई।कृषि विभाग के उप संचालक एसएस सेवता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें ग्राम देवड़ा के किसान चतुर सिंह बघेल द्वारा भानु कृषि सेवा केन्द्र में शासन द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर उर्वरक बिक्री की शिकायत थी। इस मामले की जांच के लिए कृषि विभाग के सहायक संचालक लखनधर दीवान, अनुविभागीय अधिकारी तरुण कुमार प्रधान, कृषि विकास अ अधिकारी राजेन्द्र सिंह तोमर को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इस मामले में 266 रुपए प्रति बोरी के यूरिया को 500 रुपए की दर पर और पोटाश को 1000 रुपए प्रति बोरी व डीएपी को 1450 रुपए प्रति बोरी की दर पर विक्रय करते हुए 8400 रुपए के उर्वरक के बदले 12500 लिए जाने की शिकायत सही पाई गई। इस मामले में दुकानदार को लाइसेंस निरस्तीकरण की चेतावनी देते हुए स्पष्टीकरण भी मांगा गया, लेकिन तय समय-सीमा के भीतर दुकान संचालक द्वारा कोई उत्तर नहीं दिया गया। इस फर्म के विरुद्ध शिकायतों के कारण पूर्व में भी लाइसेंस को निलंबित करने की कार्यवाही की जा चुकी है। वहीं दुकान संचालक द्वारा बार-बार की जा रही नियमों के उल्लंघन को देखते हुए दुकान के लाइसेंस को निरस्त करने की कार्रवाई की गई। दुकान संचालक को समस्त उर्वरक को समाप्त करने के लिए एक माह का समय दिया गया है तथा एक माह के बाद शेष उर्वरक को राजसात करने की चेतावनी दी गई है।

Related Articles

Back to top button