रायपुर जिला

डोंगरगांव आवर्धन जल प्रदाय योजना के लिए 12.84 करोड़ रुपए स्वीकृत

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्रकुमार के निर्देशन में ग्रामीण अंचलों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसी कड़ी में  डोंगरगांव आवर्धन जल प्रदाय योजना के लिए 12 करोड़ 84 लाख रुपए से अधिक की राशि की स्वीकृति मिली है।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मंत्रालय, महानदी भवन द्वारा इस आशय का आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के तहत राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव विकासखंड में डोंगरगांव आवर्धन जल प्रदाय योजना के लिए 12 करोड़ 84 लाख 81 हजार रुपए की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। जल प्रदाय योजना के पूर्ण होने के पश्चात संधारण एवं संचालन का दायित्व मुख्य नगर पालिका अधिकारी डोंगरगांव, जिला राजनांदगांव का होगा।

Related Articles

Back to top button