रायपुर जिला
भूमि अर्जन पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन प्राधिकरण, छत्तीसगढ़ रायपुर में ध्वजारोहण
देश के 73वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर भूमि अर्जन पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन प्राधिकरण, छत्तीसगढ़ रायपुर में हर्ष और उल्लास के वातावरण में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी। इस अवसर पर पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर स्थित प्राधिकरण कार्यालय में पीठासीन अधिकारी गोंविंद मिश्रा (उच्चतर न्यायिक सेवा) के द्वारा महात्वा गांधी के तैलचित्र पर माल्यार्पण करते हुए ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात गोविंद मिश्रा ने प्राधिकरण के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।