छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला

कार को रोकने से खासा बवाल मचा:रेड सिग्नल पर कार को रोका दो युवकों ने सिपाही को पीटा

शारदा चौक में सोमवार शाम 5 बजे सिग्नल रेड होने के बाद भी चौराहा पार कर रही कार को रोकने से खासा बवाल मच गया। कार सवार युवकों ने सिपाही के साथ झूमाझटकी की। उनकी वर्दी पकड़ ली। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ सरकारी कार्य में बांधा पहुंचाने और ड्यूटी में मारपीट करने का केस दर्ज किया गया है।

पुलिस ने आरोपियों की कार भी जब्त कर ली है। पुलिस अफसरों ने बताया कि भिलाई निवासी अविनाश सिंह और राजा महतो झारखंड की कार से रायपुर आए हुए थे। शारदा चौक में जब उनकी कार पहुंची तो सिग्नल रेड हो गया। उसके बाद भी गाड़ी चलाने वाले युवक ने चौराहा पार करने की कोशिश की। ये देखकर वहीं मौजूद ट्रैफिक सिपाही जयदेव मिश्रा कार के सामने खड़े हो गए। उन्होंने कार किनारे करने को कहा ताकि दूसरे गुजरने वालों केा दिक्कत न हो। इसके बावजूद युवक विवाद करने लगे।

कार को सड़क किनारे खड़ी कर उन्होंने वहां जमकर हंगामा किया। सिपाही ने समझाने की कोशिश की तो वह झूमाझटकी करने लगे। उन्होंने उसके साथ मारपीट भी की। इस बीच हंगामा देखकर वहीं आस-पास तैनात बाकी ट्रैफिक के जवान भी आ गए। दोनों युवकों को मौदहापारा थाना ले जाया गया। वहां दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी कार भी जब्त कर लिया गया है। दोनों मूलत: झारखंड के रहने वाले है। भिलाई में किराए पर रहते हैं।

Related Articles

Back to top button