छत्तीसगढ़ स्पेशल
रायपुर : राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ’समावेशी, सुगम एवं सहभागी निर्वाचन की ओर अग्रसर’ राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मुख्य सूचना आयुक्त श्री एम.के. राउत करेंगे। राज्य निर्वाचन आयुक्त छत्तीसगढ़ श्री ठाकुर राम सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि यह कार्यक्रम न्यू सर्किट हाउस, रायपुर के प्रथम तल स्थित मिनी कॉन्फ्रेंस हॉल में सुबह 11 बजे से होगा। कार्यक्रम के दौरान निर्वाचन से संबंधित विभिन्न एप्प तथा इ व्ही एम तथा व्ही व्ही पी ए टी पर केन्द्रित लघु फिल्मों का प्रदर्शन करने के साथ-साथ राज्य स्तरीय पुरस्कार और विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 लकी ड्रा विजेताओं की घोषणा भी की जायेगी।