छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला

सामान के साथ लौटी मुस्कान:कोलकाता के 83 साल के प्रोफेसर रायपुर एयरपोर्ट पर भूले लैपटॉप, चिठ्‌ठी भेजी और फ्लाइट से लौटा घर

रायपुर एयरपोर्ट पर अपना लैपटॉप छोड़ने की वजह से कोलकाता के प्रोफेसर मदद की उम्मीद भी छोड़ चुके थे। मगर कुछ ऐसा हुआ कि प्रोफेसर की उम्मीद और मुस्कान दोनों लौट आई। रायपुर के एयरपोर्ट की सुरक्षा में लगे अफसरों ने 83 साल के बुजुर्ग की मदद के लिए फर्ज से भी आगे जाकर अपने काम को अंजाम दिया।मामला 9 दिसंबर का है। प्रोफेसर और फाउंड्री विशेषज्ञ डॉ. एन.पी. सिन्हा कोलकाता से इंदौर का सफर कर रहे थे। उनकी फ्लाइट रायपुर से होकर आगे जा रही थी। उन्हें सुरक्षा जांच के लिए फिर से रायपुर के एयरपोर्ट पर जांच से गुजरना पड़ा। गलती से उन्होंने अपना लैपटॉप ट्रे में हैंड बैगेज एक्स रे चेकिंग लाइन पर छोड़ दिया। इंदौर पहुंचने के बाद उन्हें पता चला कि लैपटॉप रायपुर एयरपोर्ट पर छोड़ दिया है।प्रोफेसर एक वर्कशॉप में शामिल होने गए। 12 दिसंबर को लौटते वक्त उन्होंने इन्दौर हवाई अड्डे पर सुरक्षा कार्यालय में पूछताछ की। वहां उन्हें जानकारी मिली कि वो रायपुर एयरपोर्ट सिक्योरिटी डिपार्टमेंट में पत्र लिखें या मेल करें। प्रोफेसर ने बताया कि उन्हें मदद की उम्मीद नहीं थी, मगर उन्होंने एक खत रायपुर एयरपोर्ट को भेजा। रायपुर के एयरपोर्ट टर्मिनल मैनेजर दिव्येंद्र यादव ने प्रोफेसर को जवाब भेजा कि उनका लैपटॉप सुरक्षित है वो आकर ले सकते हैं।

फिर लैपटॉप ने किया हवाई सफर
बुुजुर्ग प्रोफेसर ने फिर रायपुर एयरपोर्ट टीम से संपर्क कर बताया कि वो उम्र और सेहत की समस्या की वजह से दोबारा सफर कर रायपुर नहीं आ पा रहे हैं। उन्होंने मदद मांगी। इसके बाद रायपुर एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी संजीत श्रीवास्तव ने रायपुर इंडिगो कार्यालय से कोऑर्डीनेट किया। इंडीगो की टीम बुजुर्ग का लैपटॉप कोलकाता के इंडिगो कार्यालय भेजने के लिए सहमत हुई। बुजुर्ग का लैपटॉप रायपुर से हवाई सफर करते हुए कोलकाता पहुंचा और अब उन्हें उनका लैपटॉप मिल चुका है।

प्रोफेसर बोले वो सिर्फ पुलिस वाले नहीं
प्रोफेसर ने लैपटॉप मिलने पर कहा कि हवाई अड्डे पर काम करने वाले सुरक्षा अधिकारियों को हमें सिर्फ पुलिसकर्मी ही नहीं समझना चाहिए, वे हमारे हित में और देश की भलाई के लिए अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। वे हर समय मदद करने वाले इंसान हैं, मैंने लैपटॉप वापस पाने की अपनी आशा खो दी थी लेकिन रायपुर में सुरक्षा विभाग ने इंडिगो कार्यालय के माध्यम से लैपटॉप भेजने की व्यवस्था की। मैं खुश हूं।

आपका लगेज खो जाए तो यहां करें संपर्क
रायपुर एयरपोर्ट पर यदि आपका कोई सामान खो जाए तो मदद के लिए आप इन नंबर्स और ई मेल एड्रेस पर संपर्क कर सकते हैं। 0771-2418167, 0771-2418168, apdraipur@aai.aero, 0771-2418503(110), tm-rpr@aai.aero, pgo_raipur@aai.aero

Related Articles

Back to top button