कबीरधाम विशेषछत्तीसगढ़ स्पेशल
कवर्धा : कोरोना का ऐसा डर…:डीईओ ऑफिस के गेट पर जड़ा ताला
जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ऑफिस के गेट पर कोरोना के डर से ताला लगा दिए हैं। अंदर कर्मचारी कार्यालयीन काम में लगे रहते हैं, लेकिन यहां काम लेकर आए आम लोगों को बाहर ही रोका जा रहा है। डीईओ ऑफिस के एक कमरे में आधार कार्ड बनाने का काम चल रहा है।कार्ड बनवाने व त्रुटि सुधार के लिए लोग यहां आते हैं, लेकिन गेट पर ताला लगा होने से लोगों को निराश लौटना पड़ रहा है। जिले में बीते 24 घंटे में कोरोना के 87 नए मरीज मिले हैं। इनमें से 40 केस कवर्धा शहर से सामने आए हैं। कवर्धा में पॉजिटिविटी रेट (संक्रमण दर) 4 प्रतिशत से ज्यादा है। रोजाना ही 30 से 40 पॉजिटिव सामने आ रहे हैं। इसी डर से डीईओ ऑफिस के गेट पर ताला लगा दिया जाता है।