मुंगेली जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु टीकाकरण अभियान जारी
कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन में कोरोना वायरस की संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु कोविड-19 टीकाकरण अभियान का संचालन नियमित रूप से किया जा रहा है। इस अभियान के तहत 18 वर्ष व 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के महिलाएं, पुरूष, युवा, बुजुर्ग और 15 से 18 वर्ष के बच्चे स्वप्रेरणा से चिन्हांकित टीकाकरण केंद्र में पहुॅचकर निःशुल्क टीका लगवा रहे हैं। इसके अलावा ऐसे व्यक्ति जिन्हे कोविड-19 का दूसरा टीका लगवाये 09 महिने पूरे हो चुके है। ऐसे व्यक्ति भी उत्साह पूर्वक बूस्टर डोज (प्रिकॉशन डोज) का टीका लगवा रहे हैं। इसी कड़ी में जिले के नगर पंचायत लोरमी के बुजुर्ग दम्पत्ति 75 वर्षीय हरि प्रसाद शर्मा और 71 वर्षीय तुलसी शर्मा ने कोरोना वायरस के नवीन वेरियंट ओमिक्रॉन को दृष्टिगत रखते हुए बूस्टर डोज (प्रिकॉशन डोज) का टीका लगवाकर स्वयं की, परिवार की और समाज के सुरक्षा का परिचय दिया|कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन में कोविड-19 सुरक्षा कवच के लिए संचालित टीकाकरण के प्रति लोगों में जबरदस्त उत्साह है। बड़ी संख्या में 18 वर्ष और 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के अब तक 6 लाख 96 हजार 138 नागरिकों ने टीका लगवाया। इनमें 4 लाख 79 हजार 216 नागरिकांे ने प्रथम डोज का और 2 लाख 16 हजार 922 नागरिकों ने द्वितीय डोज का निःशुल्क टीका लगवाया। इसी कड़ी में 03 जनवरी से 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए शुरू टीकाकरण अभियान में 15 से 18 वर्ष के बच्चों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और अब तक 36 हजार 211 बच्चों ने उत्साह के साथ कोविड-19 का टीका लगवाया। कोरोना वायरस के नवीन वेरियंट ओमिक्रॉन को दृष्टिगत रखते हुए ऐसे व्यक्ति जिन्हें कोविड-19 का दूसरा टीका लगवाये 09 महीने हो चुके हैं, ऐसे व्यक्ति बूस्टर डोज (टीका) लगवा रहे है। जिले में 10 जनवरी कोविड-19 का बूस्टर डोज शुरू होने से अब तक 4 हजार 240 नागरिकों ने बूस्टर डोज (प्रिकॉशन डोज) का टीका लगवाकर टीकाकरण के प्रति भरोसा जताया।