अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंजुर्मप्रदेशमहासमुन्द जिलाराज्य-शहर

जंगल में सजे जुआ फड में पुलिस ने मारा छापा, 8 जुआरियों से नगदी के साथ जब्त हुए चारपहिया वाहन

महासमुंद. जिले में 5 जून को मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम केवटापाली के बीच जंगल में चारों ओर से घेराबंदी कर 08 जुआरियों को पकडा गया। उक्त रेड की कार्यवाही में केवटापाली के जंगल में आरोपी मुकेश कुमार बर्मन पिता मनहरण बर्मन उम्र 27 साल साकिन , नारायण साहू पिता ननकीदाऊ साहू उम्र 40 वर्ष एवं राजेश कुमार पैकरा पिता भगवान सिंह पैकरा उम्र 33 साल, साहेब लाल कुर्रे पिता कार्तिक राम कुर्रे उम्र 43 वर्ष, राम शरण सिंह पिता लखन सिंह उम्र 48 वर्ष, मनमोहन सिंह निराला पिता ऐकादसिया निराला उम्र 36 वर्ष सकिन बलौदाबाजार, नीलकंठ अंचल पिता कुंज बिहारी उम्र 37 वर्ष साकिन बोहारडीह थाना पचपेडी जिला बिलासपुर, अनुराग डहरिया पिता राम जी डहरिया उम्र 30 वर्ष साकिन पामगढ़ थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा को जुआ के फड़ से पकड़ा गया। उनके पास और फड़ से नगदी रकम 82320 रुपये एवं 07 नग मोबाइल किमती 42000 रुपये एवं 5 नग चारपहिया वाहन जब्त किया गया. जिसकी कुल कीमत 36,24,320 रुपये को जब्त किया गया।
आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 13 जुआ एक्ट के रिपोर्ट दर्ज किया गया हैं। इस सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया मेघा टेम्भूरकर साहू के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस) सरायपाली विकास पाटले तथा थाना प्रभारी बसना निखिल राखेचा(भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी नसीम उद्दीन खान प्रधान आरक्षक जनक राम उरांव, मनोज मानिकपुरी, आरक्षक ललित कुमार यादव,उत्तम साहू,ललित पनागर,गोविंद प्रधान,जैलेन्द्र देवांगन देवेंद्र साहू शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button