CM और EX CM में जबरदस्त जुबानी जंग: आइये जानते है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान को लेकर, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने क्या तंज कसा है…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात में घड़ियाली आंसू बहाने का कार्य कर रहे हैं. राजनांदगांव में झूठ बोलने का काम सीएम ने किया है. उस दिन भूपेश जी को नहीं बुलाया गया था, और न ही उनके परिवार को बुलाया गया.
रमन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री कह रहे मुझे जेल भेजा गया. आपने ऐसा कार्य किया कि जेल जाना पड़ा. पूर्व मंत्री की अश्लील सीडी आपने दिखाई. सुप्रीम कोर्ट में इसका मामला चल रहा है. जल्द इसमें फैसला आएगा.
वहीं सीएम बघेल द्वारा प्रभारी माथुर पर कसे गए तंज पर रमन ने कहा कि भैरवसिंह शेखावत के संग कार्य करने वाले व्यक्ति हैं ओम माथुर. उनके बारे में सीएम को इस प्रकार की बात नहीं करनी चाहिए.
रमन ने कहा कि 15 साल छत्तीसगढ़ में रामराज्य था, छत्तीसगढ़ में शांति थी. राजनांदगांव में 4 साल से विधायक रहा मैं, एक रुपये का काम नहीं हुआ हैं वहां, आखिरी साल में घोषणा ऊपर घोषणा कर भूपेश बघेल सहानुभूति बटोर रहे हैं.