अपना जिलाकबीरधाम विशेष

कवर्धा : रुद्र चंडी महायज्ञ से हुए सोने जेवर चोरी, पुलिस प्रशासन ने दो महिला आरोपियों को धर दबोचा

कवर्धा। जिले के कुण्डा थाना मे प्रार्थी राजेश कुमार चन्द्राकर पिता दुखीराम चन्द्राकर उम्र 50 साल साकिन केसलमरा ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 26/02/22 को ग्राम केसलमरा में रूद्र चण्डी महायज्ञ एवं श्री मदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम के अज्ञात चोर के द्वारा सोने की कंठी माला 84 नग दाना, 32 नग कुबरी, 01 नग बडे लाकेट 10 साल पुरानी सोने की माला जुमला करीबन 50 ग्राम (5तोला) किमती करीबन 75000रूपये को चोरी कर लिया गया है। अधिकारियों ने अपराध क्रमांक 73/2022 धारा -379 भादवि रिपोर्ट दर्ज़ कर थाना स्तर पर टीम बनाकर आरोपी तलशी शुरू कर दी। इसी दौरान मोबाईल कैमेरे में मिले फुटेज के अनुसार संदिग्ध व्यक्तियो की पहचान कर दोनों आरोपियों हसीना पति नारायण गडौरी उम्र 60 वर्ष एवं सुनीता पति पुत्तम गडौरी उम्र 45 वर्ष साकिन पिपरसत्ती थाना अकलतरा जिला जांजगीर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया व उनसे चोरी सभी समान जप्त किया गया। इस कार्य में उप निरीक्षक डी.एन. यादव, सउनि. जितेन्द्र चंदेल, म.प्र.आर. सुखबती भलावी, आर. चन्द्रशेखर चन्द्राकर, म.आर. हुलसी चन्द्रवंशी, सैनिक रवि राजपूत, का सहरानीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button