कबीरधाम विशेषस्वास्थ्य

कवर्धा नगर पालिका व बोड़ला नगर पंचायत में कोरोना के लगातार केस बढ़ते हुए क्रम में।

कवर्धा, कवर्धा जिला प्रशासन ने नाईट कर्फ्यू के साथ कुछ शासन ने समय सीमा तक दुकानों को खोलने व बन्द करने का आदेश जारी किया है,कोरोना गाईड लाईन का कढ़ाई से नियम पालन करने को कहा है, सभी विभाग में नियम सर्कुलेट कर दिया गया है। फिर भी लोग बेख़ौब बिना मास्क के लोग घूम रहे हैं बाजार हाट, व अन्य स्थानों पर भारी संख्या में भीड़ भी देखा जा है, शासन प्रशासन को कड़ी कार्यवाही शुरू करनी चाहिए।

बोड़ला नगर पंचायत में कुल 11 कोरोना मरीज की  पाजेटिव केस मिला है वार्ड नम्बर 1 में 1,वार्ड नं 2 में 1,वार्ड नं 3 में 1,वार्ड नं 5 में 2 ,वार्ड नं10 में 3,वार्ड नं13 में 2 कोरोना पाजेटिव केस मिला है साथ ही नगर पंचायत के सामने 1 पाजेटिव मरीज की पुष्टि हुई है। फिर हॉल उन सभी को होम कोरेन्टीन में रखा गया है ।इसी तरह केस मिलता रहा तो नगर की स्तिथि कम्भीर हो सकता है।

कवर्धा नगर पालिका की कोरोना पाजेटिव लिस्ट जारी किया गया है कौन सा वार्ड नं में कितने लोगों की पुष्टि हुई हैं देखि

Related Articles

Back to top button