करोड़ों की लागत से बने कॉम्प्लेक्स में लोग लाखों रुपए फंसाकर हुए परेशान, दुकान के लिए काटने पड़ रहे निगम के चक्कर

तहलका न्यूज दुर्ग// जिले के गंजपारा स्थित नवनिर्मित बने कॉम्प्लेस का इन दिनों बुरा हाल है आपको बता दे कि इस कॉम्प्लेक्स निर्माण से पहले दुर्ग निगम ने बिना नजूल विभाग की मंजूरी से कॉम्प्लेक्स निर्माण कराया साथ ही जिन व्यापारियों ने यहां दुकान लेने के लिए अपना लाखों रुपए फसाये उनमें करीब 15 से 20 व्यापारियों ने करीब 1 लाख से अधिक राशि पिछले डेढ़ साल से फसा रखा है और वे अपनी दुकान आबंटन को लेकर निगम कार्यलय का चक्कर भी लगा रहे है। लेकिन दुर्ग निगम की अनदेखी और लापरवाही के चलते निगम मद से करोड़ो खर्च कर बनाया गया गंजपारा कॉम्प्लेक्स अब बदहाली की भेट चढ़ रहा है
निगम के अधिकारी भी उन दुकानदारों को इसकी फाइल कभी नजूल विभाग तो कभी कलेक्टर के द्वार पहुंचाई जाने का हवाला देकर दुकान लिए लोगो को सिर्फ निगम कार्यालय का चक्कर लगाया जा रहा है, आपको बता दे कि इस कॉम्प्लेस में सिर्फ अभी c मार्ट की दुकान संचालित है जिसका पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आनन फानन में उदघाटन कराया गया था। वही मिली जानकारी के अनुसार यहां बनी बाकी सभी दुकानें असामाजिक तत्वों द्वारा इस्तेमाल किए जाने से व्यर्थ ही खराब होकर करोड़ों रुपए से बनी ये कॉम्प्लेक्स दुर्ग निगम की उदासीनता और लापरवाही के भेट चढ़ता नजर आ रहा है, वही अब देखना होगा कि इस दिशा में दुर्ग निगम किस तरह से पहल कर दुकान आबंटन की प्रक्रिया शुरू करवाती है साथ ही निगम मद से करोड़ो के खर्च में बने कॉम्प्लेक्स को सजाकर संवारती है।।

