छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला

महिला के साथ 1 लाख रुपये कि ऑनलाइन ठगी

रायपुर। गुढ़ियारी इलाके में महिला के साथ ठगी का मामला सामने आया है. जनता कॉलोनी में रहने वाली चित्ररेखा साहू ने बताया कि इन्हें एक लड़की ने मोबाइल नंबर 07585004381 से कॉल किया। कुरियर भेजने की बातें की। महिला से कहा कि प्रोसेस के लिए दो रुपए हमें भेजिए। महिला बातों आ गई स्टेट बैक आफ इंडिया के खाते से 2 रुपए का डिजिटल पेमेंट किया। ठग महिला ने एक SMS भेजकर कहा कि इसे मोबाइल नं. 09223008333 पर फॉरवर्ड करो, इसके बाद SBI के अकाउंट से 990 रुपए कट गए। ठग ने महिला से उनके बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते की जानकारी ले रखी थी उसमें से भी 1 लाख रुपए कट गए। पुलिस गुढ़ियारी थाने में 420 का केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button