अपना जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरेंछत्तीसगढ़ स्पेशल

स्वर्गीय भुनेश्वर साहू को श्रद्धांजलि।

बोड़ला| आज नगर पंचायत बोड़ला के मिलन चौक में नगर साहू समाज बोड़ला व परिक्षेत्रिय मण्डल साहू संघ सिल्हाटी पोंड़ी द्वारा स्वर्गीय भुनेश्वर साहू श्रद्धांजलि अर्पित की गई। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ, व जिला साहू संघ कबीरधाम के निर्देशानुसार दिनाँक 15 अप्रेल 2023 शाम 5 बजे को मिलन चौक बोड़ला में साहू समाज के सभी लोगों ने स्वर्गीय भुनेश्वर साहू के तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित ,माल्यार्पण कर 2मिनट मौन धारण कर श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। साथ ही स्वर्गीय भुनेश्वर साहू के हत्यारे को यथाशीघ्र दण्डित करके उनके परिवार को न्याय दिलाने की माँग शासन से की है। स्वर्गीय भुनेश्वर की हत्या उनके परिवार के साथ साथ पूरे साहू समाज के गहरे दुःख की बात है। एवम अपूर्णीय क्षति हैं।

इस श्रंद्धाजलि सभा में मुख्य रुप से मण्डल अध्यक्ष लाला राम साहू, समरू साहू सचिव, केजू राम साहू ग्रामीण प्रमुख बोड़ला , राजेश साहू सदस्य तहसील संघ कवर्धा, राम चरण साहू, जीवन साहू पत्रकार काशी राम साहू,रोहित साहू, जयप्रकाश साहू, मिट्ठू लाल साहू, बलराम साहू,नरेश साहू, पप्पू साहू दिनेश साहू, खेलू साहू, राम साहू, मनहरण साहू, भजन साहू , बाबूलाल साहू, वेदलाल साहू, नरबदा साहू, रोहित साहू, मनीराम साहू,जगन्नाथ साहू, चीरेंज साहू, मोहन साहू, टेकलाल साहू, अशोक साहू आदि बड़ी संख्या में साहू समाज के लोग एकत्रित रहे।

Related Articles

Back to top button